Tuesday, August 29, 2006

गोलगट्टा लकड़पट्टा दे दनादन ले दनादन

ऐसा टेबल टेनिस देखा है कभी??




आईये देखिये विचित्र किंतु सत्य टेबिल टेनिस.

Friday, August 18, 2006

सॉफ़्टवेअर इंजीनियर आखिर सॉफ़्टवेअर इंजीनियर ही होते हैं

 
दो सॉफ़्टवेअर इंजीनियर शाम को थके हारे पब में बैठ के अपने अपने ग्लास से चुस्कियाँ लगाते हुये बात कर रहे थे.
 
पहला: अरे पता है? पिछले इतवार मेरे साथ क्या हुआ?
 
दूसरा: क्या हुआ?
 
पहला: कल मैं एक पटाखा लडकी से 'बार' में मिला..!! क्या मस्त थी यार......
 
दूसरा: अच्छा? फ़िर "क्या" हुआ??
 
पहला: ह्म्म्म..! मैं उसे अपने फ़्लैट में ले गया, हमने कुछ बातें की, कुछ ड्रिंक्स लिये..और...
 
दूसरा: ..और...? और क्या??
 
पहला: फ़िर अचानक वो बोली कि ..कि वो "कुछ" स्पेशल "फ़ील" करना चाहती है...
 
दूसरा: ...फ़िर..?? फ़िर तुमने क्या किया..??

पहला: ..फ़िर...फ़िर ..मैने उसे अपनी बाहों में उठाया और पलंग पर अपने नये लैपटॉप के बगल में लिटा दिया...
 
दूसरा: सच?? तुमने नया लैपटॉप ले लिया?? क्या कॉन्फ़िग्यूरेशन है??
 
पहला: १ जीबी रैम है...और...१०० जीबी हार्ड डिस्क है...और...ब्लूटूथ है...और...वायरलेस नेटवर्किंग है...और.................!!!!!

Tuesday, August 15, 2006

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

उन धन्य पुण्यात्माओं की याद में...

जिन्होनें अपनी स्वतंत्रता के लिये शहादत दी.

हज़ारों नर-नारियों ने हँसते हँसते अपने प्राण न्योछावर कर दिये ,

ताकि तुम , जिन्हे न वे जानते थे और ना कभी जान पायेंगे,

स्वतंत्रतापूर्वक यह पढ सको,

स्वतंत्रता वह वस्तु है जिसे संसार की सारी संपत्ति भी खरीद नहीं सकती ,

वह पाई जा सकती है सिर्फ़ और सिर्फ़ वीरों के लहू से,

और आज, हम उन वीरों के लिये थोड़ी सी प्रार्थना कर सकते हैं जिन्होने हमारे लिये अपना बलिदान दिया ,

आज, १५ अगस्त २००६ को,

आओ, हम उन्हें याद करें और नमन करें जो हमारी खातिर शहीद हो गये.

॥ जय हिन्द ॥

॥ भारत माता की जय ॥