Wednesday, July 04, 2007

आओ, छुप्पन छुपई खेलें.

भीया लोगों (या ये केना जादा सई रयेगा कि) "विन्डो ओपरेटिंग सिस्टिम" पर काम कन्‍ने वाले भीया लोगों.
 
भोत बार आप लोग होनों को लगताई होगा कि -
 
काश कुछ ऐसी जुगाड़ होती जिससे हम अपने कंप्यूटर पर अपने किसी "फ़ोल्डर" को छुपा कर रख सकते होते ताकि हमारी कुछ विशेष फ़ाईलें व सूचना उसमें सुरक्षित रह पाती.
 
अरे भीया, पेले पूरी बात तो सुन्‍नलो. वो तो अपन को भी पताईच हेगा कि "फ़ोल्डर" पे राईट क्लिक करो और पिरापरटीज़ में जा के "हाईड" कर दो. हे ना? येई के रये थे ना?
पन भीया, पन सोचो अगर कि क्या वो सई में छुपा के रख देता हे क्या? उस फ़ोल्डर को वापस लाना (अनहाईड करना) कित्‍ता आसान हेगा कि नीं?? ओर तो ओर, वो तो कोई भी कल्‍लेगा. हे कि नीं?
 
हाँ तो अपन को एक मस्त जुगाड़ मिली है. ओर वोई अपन हिंया सबको बता रेये हें.
 
इसमें ना, भीया आप एक फ़ोल्डर को सच्चीमुच्ची हाईड कर सकते हो, और इत्ता ही नीं, "पासवर्ड" भी डाल सकते हो. ताकि वो बीना पासवर्ड के खुलेईच नीं. तो जब आप ना कीसी फ़ोल्डर को हाईड करोगे तो वो फ़ाईल सिस्टीम से गायब हो जायेगा, और तो और DOS prompt से भी नीं दीखेगा. और ना ही विन्डोस एक्सप्लोरर के स्टेटस बार में बतायेगा (like: xx hidden folders)
 
तो भीया, इसमें आपको करना क्या हेगा कि एक bat file बनानी पडेगी. अरे रुको ना यार भीया, बता तो रिया हूँ कि उसमें क्या लिखना पडेगा. हाँ तो नीचे वाला code  कापी पेस्ट कर दो उसमें. (दोनो लाईनों के बीच वाला)
-----------------------------------
cls
@ECHO OFF
title Folder Locker
if EXIST "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" goto UNLOCK
if NOT EXIST Locker goto MDLOCKER
:CONFIRM
echo Are you sure u want to Lock the folder(Y/N)
set/p "cho=>"
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren Locker "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
attrib +h +s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to Unlock folder
set/p "pass=>"
if NOT %pass%==<put your password here> goto FAIL
attrib -h -s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
ren "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" Locker
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDLOCKER
md Locker
echo Locker created successfully
goto End
:End
-----------------------------------
 
अब किया करो कि, <put your password here> वाली जगह पर अपना पासवर्ड डाल/लिख दो.
 
अब इस bat file  को वहाँ कापी कर दो जहाँ तुमको अपना "छुपा रुस्तम" (हिडन/secure फ़ोल्डर) बनाना है. बस्स हो गिया काम.
 
अब, अब, गोली चला दो!! (बकौल वीरू) मतलब कि अब bat file को डबल क्लिक कर देओ.
 
एक dos वाली खिडकी खुलेगी (और खटाक से बन्द हो जायेगी). ही ही ही.
अरे यार भीया, काय को गरम हो रये हो, जरा गोर से देखो. वईं एक फ़ोल्डर बन गीया हेगा "Locker" नाम का.
 
अब अपनी एइसी फ़ाईलें जिनको की तुम छिपाना चा' रये हो, वो इस फ़ोल्डर में डाल देओ.
 
अब, अब, फ़िर से गोली चला देओ.
 
एक dos वाली खिडकी खुलेगी (ओ भीया, काँ जा रये हो, वो इस बार अपने आप बन्द नीं होएगी)
 
वाँ पे लिखा आयेगा:-
Are you sure you want to lock the folder(Y/N)?
>
 
कन्‍ना क्या हे? Y दचक के ENTER पे खचक देओ. (अब dos वाली खिडकी गायब हो जायेगी).
और भीया, जरा धीयान से देखा कि नीं?? वो Locker नाम का फ़ोल्डर हो गीया कि नीं, छू मन्तर..!!
 
ढुँढ लेओ, अगर मिलता हे तो...!! अब नी आने का..!! ही ही ही.
 
डरो मत यार भीया. जब भी वापस चिये हो तो bat file पर फ़िर से डबल क्लिक मारो.
dos खिडकी खुलेगी और पासवर्ड पुछेगी, बस डाल दो और कीया? Locker नाम का फ़ोल्डर फ़िर धमक जायेगा.
 
लो बीना कीसी सोफ़्टवेअर के फ़ोल्डर lock करो. फ़्री फ़ण्ड में.  ओर क्या चिये?
 
तो आप भीया लोग शुरु हो जाओ, फ़ोल्डर छिपाने में, अपन तो निकल्लये हें.
बाकि तो सब टनाटन चल्लिया हे.
 
ओर हाँ यार, मेने हींया "भई/भीया" लिख दिया तो इसका मतल्ब ये नईं हे कि "मेडमहोन/भेन्‍जीहोन" इसको नीं कर सकतीं.उनके लिये भी तो आफ़र खुला हे भई का.
 
-----------------------------------------------
भई की जीबान:
0. अपन ने नीं लिखा हे ये code.
१. अपनी रिक्स पर ट्राय करें.
२. मेंने win2k पर ट्राय किया, मेरे हींया तो चल गीया.
३. bat file में पासवर्ड सिंपल टेक्स्ट में store करना पडता है, और यही इसकी कमी है. भीया लोग अपने हिसाब से इसको इस्तेमाल कर सकते हैं.