आज मैं ने काफ़ी दिनो के बाद कुछ पोस्ट किया है, या यूँ कहना ठीक रहेगा कि आज ही से शुरूआत की है।
असल मे एक आज एक नया blog(http://give-a-thought.blogspot.com) ही बना दिया है।
यह विचार अचानक ही आ गया कि जिन बातों पर हमें कुछ विचार करना चाहिये उसके लिये कहीं तो जगह होनी चाहिये सिर्फ़ मन में रख देने से तो किसी को क्या पता चलेगा।
सही है ना?
Saturday, January 21, 2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment