Saturday, January 21, 2006

काफ़ी दिनो बाद एक पोस्ट किया

आज मैं ने काफ़ी दिनो के बाद कुछ पोस्ट किया है, या यूँ कहना ठीक रहेगा कि आज ही से शुरूआत की है।

असल मे एक आज एक नया blog(http://give-a-thought.blogspot.com) ही बना दिया है।

यह विचार अचानक ही आ गया कि जिन बातों पर हमें कुछ विचार करना चाहिये उसके लिये कहीं तो जगह होनी चाहिये सिर्फ़ मन में रख देने से तो किसी को क्या पता चलेगा।

सही है ना?

No comments: