Wednesday, July 19, 2006

दिल फ़िर दिमाग पर भारी पड़ गया..!!

 
"मैडम" के सिंगापुर आने के पहले यह होता था कि हम अपना अधिकतर समय ऑफ़ीस में ही गुजार लिया करते थे और सिर्फ़ खाने और सोने के लिये बाहर निकला करते थे. हम जानते थे, आप ऐसा ही कुछ "गन्दा" सोचोगे, अरे खाने के लिये फ़ुडकोर्ट, और सोने के लिये "घर" (अब इसे ऑफ़ीस से बाहर निकलना ही तो कहेंगे ना?).
 
उसका फ़ायदा यह होता था कि थोड़ा बहुत ऑफ़ीस का काम भी कर लेते थे, अपने व्यक्तिगत काम (चैटिंग, मेल-शेल, नेट भ्रमण इत्यादि) भी हो जाते थे, और कुछ नहीं तो कम से कम ब्लाग लिखने-पढने का भरपूर समय मिल जाता था.
 
मगर अब तो हालत यह है कि ६ - ६:३० होते होते ही घर भागने की मन हो आता है.
 
अब आप लोग कहेंगे कि "अरे वाह! ये तो अच्छी बात है", हाँ बात तो अच्छी है ही. मगर उसके भी अपने नुकसान्स" हैं, और वो भी अपने ब्लागिंग जगत के लिये.
 
अरे भाई ऑफ़ीस से जल्दी जाने का मतलब यह कि ऑफ़ीस टाईम में ही यदा कदा कुछ "पढ" लिया तो ही बहुत, "लिखना" तो बडा भारी हो जाता है - अरे! ऑफ़ीस का काम भी तो करना पडता है ना? अब मै कोई "जीतू भैया" या "नाहर जी" थोडे ना हूँ कि जो मैं दो-चार दिन नज़र ना आउँ तो मुझे हजारों लाखों की तादाद में बुलावे आयें कि "भई, कहाँ छुप गये हो? आजकल ना ब्लाग ना परिचर्चा?"
मगर आप लोग भले ही कहो न कहो, मैं सब समझता हूँ - कि आप लोग मुझे कितना 'मिस' कर रहे होंगे, है ना?
 
तो फ़िर इस तरह जन्म लिया एक आवश्यकता ने-- घर पर एक अदद कम्प्यूटर की आवश्यकता ने! मगर पराये देश में "मितव्ययता" जो कि अपने आप ही सर चढ जाती है, पहले ही से पैर पसारे थी. तो फ़िर एक महासंग्राम हुआ, "आवश्यकता" और "मितव्ययता" का महासंग्राम.
 
मैडम पहले तो "मितव्ययता" की तरफ़ से मोर्चा संभाले हुये थीं, तब उनका तर्क ये था कि पहले ही ऑफ़ीस में अपना समय बरबाद कर देते हो, घर पर कम्प्यूटर आने से तो घर आकर भी मुये के सामने पडे रहोगे, और "उनकी" तरफ़ ध्यान ही नही दोगे. मगर बाद में उन्होने भी पाला बदल लिया. पाला बदलने के लिये यह तर्क पहले ही से उनके पास था कि - घर में कम्प्यूटर आयेगा तो वो दिनभर अपने दोनो घरों (भारत के) में आराम से बात कर पायेंगी - चैटिंग, मेल के जरिये (उन्हें तो यही लगा होगा कि "कम्प्यूटर" लेंगे तो जैसे इन्टरनेट तो फ़ोकट में ही मिल जायेगा), और फ़िर मुझे बहलाने को क्यह भी जोड़ दिया कि -आपके काम में कुछ मदद भी कर दिया करुंगी. (उन्हें कोई कैसे समझाए कि उनका हमारे काम के बीच नाक ना घुसाना ही हमारे लिये सबसे बड़ी मदद होगी उनकी तरफ़ से).
 
और फ़िर बहुत दिनों से दिली तमन्ना थी और रह रह कर मन में हुक उठ रही थी, (और तो और जमा किया हुआ पैसा भी उचक रहा था) कि लैपटॉप लेना है, लैपटॉप लेना है!
 
तो जनाब, दिल को कड़ा किया और पिछले ही शनिवार को -१५ जुलाई को - जब हमारी मम्मी के जन्मदिन की सालगिरह भी होती है - ले ही आये एक अदद लैपटॉप.
 
लैपटॉप ही क्यों? अरे...रईसी शौक़ है भई हमारे!!  डेस्कटॉप कहाँ लादे फ़िरेंगे भाई?
 
लेने गये थे तो कोई खास बजट तो नहीं बनाते थे, मगर सोचे थे कि २ हजार के अन्दर ही मिल जाये तो ठीक रहेगा. पर बजट के मुकाबले हमने configuration को थोडी ज्यादा तवज्जो दे रखी थी. ये जरूर सोच रखा था कि भई लैपटॉप में क्या क्या होना चाहिये. तो थोडे बहुत मॉडल देखने के बाद एक पसंद आ ही गया (main बात ये कि वो मैडम को भी पसंद आया). बजट के थोडा उपर था, मगर जब दो लोगों ने पसंद कर लिया तो बस, फ़िर फ़ायनल कर ही दिया और ले ही लिया.
 
लैपटॉप का जुगराफ़िया नीचे छाप दिये हैं, नजर मार लीजियेगा.
 
और हाँ, अब कृपया एकदम कल ही से मुझसे लाखों ब्लागपोस्ट या फ़िर परिचर्चा पर मेरी करोड़ों टिप्पणियों की उम्मीद मत लगा लेना, अरे, अभी सिर्फ़ कम्प्युटर आया है, घर पर अभी इंटरनैट का भी इंतजाम करना है. हाँ, घर से कुछ लिख कर ऑफ़ीस ला कर उसे तो पोस्ट कर ही सकता हूँ. मगर उसके लिये भी "मैडम" की सलाह (वो क्या है ना कि अनुमति लिखना अच्छा नहीं दिखता ना..) लेनी पडेगी.
यार, धीरे धीरे ब्लाग-शलाग का माहौल बनाना पडेगा ना. ;)
 
अभी तो टाईम हो गया है, चलते हैं. फ़िर मिलेंगे.
 
ACER Aspire 5562WXMI Notebook

Processor and Core Logic
-Intel® Centrino® Duo mobile technology
-Intel® Core™ Duo Processor T2300 (1.66GHz Processor)
-Intel® 945PM Express chipset 

System Memory
-1GB of DDR II RAM, upgradeable to 4GB using dual soDIMM modules
 
Display/Graphics
-14.1" WXGA Acer CrystalBrite™ TFT LCD, 1280 x 800 pixel resolution, 16.7 million colours, 16:10 viewing ratio, supporting simultaneous multi-window viewing on dual displays via Acer GridVista™
-ATI Mobility™ Radeon® X1400 with up to 512MB HyperMemory™
-MPEG-2/DVD hardware-assisted capability
-S-video/TV-out (NTSC/PAL) support
-Acer Arcade™ featuring Acer CinemaVision™ and Acer ClearVision™ technologies
 
Storage Subsystem
-100GB S-ATA hard disc drive
-5-in-1 card reader, supporting Secure Digital (SD), MultiMediaCard (MMC), Memory Stick® (MS), Memory Stick PRO™ (MS PRO), xD-Picture Card™ (xD)
 
Media Drive
-DVD-Super Multi double-layer
 
Dimensions & Weight
-334 (W) x 243 (D) x 28/35 (H) mm
-2.35kg
 
Power Subsystem
-ACPI 2.0b CPU power management standard: supports Standby and Hibernation power-saving modes
-53.3W 4800 mAh Li-ion battery pack (6-cell)
-3-hour battery life
-Acer QuicCharge™ technology: 80% charge in 1 hour; 2-hour rapid charge system-off; 2.5-hour charge-in-use
-3-pin 90W AC adapter
 
Keyboard and Pointing Device
-88-/89-key keyboard with inverted "T" cursor layout; 2.5 mm (minimum) key travel
-Built-in Touchpad with 4-way integrated scroll button
-12 function keys; 4 cursor keys; 2 Windows® keys; hotkey controls; embedded numeric keypad, international language support
-4 easy-launch buttons: Internet, e-mail, Acer Empowering Key and user-programmable button
-2 front-access buttons: WLAN and Bluetooth®
 
Audio
-Intel® High Definition audio support
-S/PDIF (Sony/Philips Digital Interface) support for digital speakers
-Audio system with 2 built-in speakers
-Sound Blaster Pro™ and MS-Sound compatible
-Built-in microphone
 
Communication Interface
-Acer Video Conference featuring Voice and Video over Internet Protocol (VVoIP) support via Acer OrbiCam
-Acer OrbiCam 1.3-megapixel CMOS camera featuring:
-- 225-degree ergonomic rotation
-- Acer VisageON technology
-- Acer PrimaLite technology
-Modem: 56K ITU V.92 with PTT approval; Wake-on-Ring ready
-LAN: gigabit Ethernet; Wake-on-LAN ready
-WLAN: Intel® PRO/Wireless 3945ABG network connection (dual-band tri-mode 802.11a/b/g) Wi-Fi CERTIFIED™ solution, supporting Acer SignalUp™ -wireless technology
-WPAN: Bluetooth® 2.0+EDR (Enhanced Data Rate)
 
I/O Interface
-3 x USB 2.0 ports
-1 x ExpressCard slot
-1 x PC Card slot (one Type II)
-1 x 5-in-1 card reader (SD/MMC/MS/MS Pro/xD)
-1 x IEEE 1394 port (4-pin)
-1 x Fast infrared (FIR) port
-1 x External display (VGA) port
-1 x S-video/TV-out (NTSC/PAL) port
-1 x Headphones/speaker/line-out jack with S/PDIF support
-1 x Microphone-in jack
-1 x Line-in jack
-1 x Ethernet (RJ-45) port
-1 x Modem (RJ-11) port
-1 x DC-in jack for AC adapter
 
OS Preload
-Genuine Microsoft® Windows® XP Home
 
Software
-Acer Empowering Technology (Acer eDataSecurity / eLock / ePerformance / eRecovery6 / eSettings / eNet / ePower / ePresentation Management)
-Acer GridVista™
-Acer Arcade™
-Acer Launch Manager
-Norton AntiVirus™ *
-Adobe® Acrobat® Reader®
-CyberLink® PowerProducer™
-NTI CD Maker™
 
Gift Items
-Acer Bluetooth® VoIP phone
-40 GB External USB disk drive
-1 GB Thumbdrive
-Carry Case
 
Warranty
-1-year limited local and international Traveller's (carry-in) warranty
 
Price: S$2298.00 (सिंगापुरिया डॉलर्स)
 
विशेष नोट:
अगर हम इस सौदे में ठगा गये हैं या हमने "महंगा" ले लिया है तो हमे ये बता कर "जलाने" की या "और ज्यादा" दु:खी करने की जरुरत कतई नहीं है.  हाँ अगर ये हमें सस्ते में मिला है, और सौदा अच्छा रहा, तो जरुर हमारी तारीफ़ में दो-चार (ज्यादा भी) कसीदे पढें, हमें अच्छा लगेगा.

4 comments:

Jitendra Chaudhary said...

ये अपनी जन्मपत्री काहे लिखे हो?

लैपटाप तो सस्ता लिए हो, लेकिन गिफ़्ट आइटम मे छुआ दिया है वो। अरे कनपुरिया लेदर कैरिंग बैग नही ना दिया वो।अब का कर सकते हो, हम तो पहले ही बोले थे, शादी हो या लैपटाप जल्दबाजी नही करनी चाहिए, तुम दोनो मे ही जल्दबाजी किए हो।खैर.. अब का हो सकता है।अब जल्दी से दो चार लेख टीप टाप के लिख दो, और हाँ बहूरानी का ब्लॉग कब चालू हो रहा है?

उन्मुक्त said...

मेरे विचार में तो आप न ही नारद जी न ही नाहर जी से कम हैं

Pratik Pandey said...

इंटरनेट कनेक्शन भी जल्दी ले लो - शुभस्य शीघ्रम। और जो जीतू भाई टीप-टाप के लिखने की बात कर रहे हैं, एक ने जीतू भाई का लिखा टीप-टाप के अपने ब्लॉग पर चिपका दिया तो परेशान हो गए। फिर से ग़लत सलाह काहे दे रहे हैं।

Anonymous said...

लेख पढ़ा सिवाय कमप्युटर कि जन्मपत्री के. इतना लम्म्म्बा सा लिखने का समय निकाल लिया ?!!
घरमें सब ठीक-ठाक हैं ना? ;)
ब्लोग एक नशा हैं भैये जो न लगे तो ही अच्छा हैं, आप तो नशेडी हो गये हो, अब लिखना जारी रखना हैं तो सही तरकिब यही हैं की अपनी उन को भी यह लत लगवा तो. :)