...राहुल बाबा, क्यों ना यह प्रथा अपने ही घर से शुरु करो?
और अब देखते हैं कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कोई मुस्लिम बनता है या नहीं?
वैसे इतने सालों में आप लोग (कांग्रेस) अपनी ही पार्टी में एक भी सक्षम मुसलमान नहीं ढुँढ पाये जिसे आप कांग्रेस का अध्यक्ष बना सकें??
----
मैं किसी की (मुस्लिम भाईयों की) सक्षमता पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगा रहा, अपितु, एक बयान को एक अलग नजरिये से देखने की कोशिश कर रहा हूँ।
और कांग्रेस के तमाम मुस्लिम कार्यकर्ताओं से यह अनुरोध करना चाहता हूँ कि वे 'राहुल बाबा' से यह प्रश्न जरुर जरुर पुछें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
भाईश्री हम तो खूद चाहते है मुस्लिम आगे आए, तमाम क्षेत्र में देश का नैतृत्व करे.
कलाम को फिर से रा.प. देखने की इच्छा थी, मगर सेक्युलर सरकार को पसन्द नहीं आया.
कॉग्रेस सपने दिखा कर मूर्ख बना रही है. मुस्लिम हित केवल तुष्टिकरण बन कर रह गया.
दिल के बहलाने को गालिब ये ख्याल अच्छा है।
------------------
छोटी सी गल्ती, जो बड़े-बड़े ब्लॉगर करते हैं।
धरती का हर बाशिंदा महफ़ूज़ रहे, खुशहाल रहे।
Post a Comment