Tuesday, August 15, 2006

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

उन धन्य पुण्यात्माओं की याद में...

जिन्होनें अपनी स्वतंत्रता के लिये शहादत दी.

हज़ारों नर-नारियों ने हँसते हँसते अपने प्राण न्योछावर कर दिये ,

ताकि तुम , जिन्हे न वे जानते थे और ना कभी जान पायेंगे,

स्वतंत्रतापूर्वक यह पढ सको,

स्वतंत्रता वह वस्तु है जिसे संसार की सारी संपत्ति भी खरीद नहीं सकती ,

वह पाई जा सकती है सिर्फ़ और सिर्फ़ वीरों के लहू से,

और आज, हम उन वीरों के लिये थोड़ी सी प्रार्थना कर सकते हैं जिन्होने हमारे लिये अपना बलिदान दिया ,

आज, १५ अगस्त २००६ को,

आओ, हम उन्हें याद करें और नमन करें जो हमारी खातिर शहीद हो गये.

॥ जय हिन्द ॥

॥ भारत माता की जय ॥

3 comments:

Anonymous said...

आपको भी ठेरों शुभकामनाएं.
तस्वीरों की कड़ी काम नहीं कर रही हैं.

विजय वडनेरे said...

धन्यवाद संजय भाई.

तस्वीरें कुछ पंग कर रहीं थीं, इसलिये हटा दी गई हैं (आपकी टिप्पणी के बाद)

दरअसल, मैंने इमेल के जरिये प्रविष्टी की थी, जीमेल ही के अकाउंट से, वहाँ तो तस्वीरें थीं, यहाँ नहीं दिख रही. और मजे की बात, जहाँ से मैंने पोस्ट की थी यदि ब्लाग उस कम्प्युटर से देखा जाय, तो वहाँ तो दिखती हैं तस्वीरें, किसी अन्य कम्प्युटर पर नहीं.

(ठेरों ~ ढेरों)

Udan Tashtari said...

आपको भी स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाऎं.

-समीर लाल