Wednesday, July 30, 2008

पुणे में भूकंप!

२९ - ३० जुलाई की दरमियानी रात को अचानक १२:३० - १:०० बजे के करीब मुझे कुछ अजीब सा महसूस हुआ। ऐसा लगा कि चक्कर से आए। ऐसा सिर्फ़ कुछ पलों के लिये ही हुआ। फ़िर वापस सब कुछ सामान्य सा हो गया। मैने भी फ़िर कुछ ध्यान नहीं दिया।

सुबह तक भूल भी चुका था, अखबार में भी कुछ नहीं। ऑफ़ीस पहुँचा, वहाँ भी सब सामान्य। लँच करते समय एक दोस्त ने बताया, रात को भूकंप आया था। तब कहीं जा कर लगा कि हो ना हो "वह" अजीब सी जो हरकत थी - हो ना हो भूकप की ही होगी।

सोच कर ही सिहरन-सी आ गई, मेरा फ़्लैट चौथे माले पर है, अगर ज्यादा शक्तिशाली भूकंप आया होता तो?? बाप रे! अपन को तो पता भी नहीं चलता कि कहाँ से कहाँ पहुँच गए।

अब कहीं जा के ऑफ़ीस में लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं, शायद ३-५ रिक्टर स्केल का था, कोई आधिकारिक पुष्टि तो अभी तक पढी नहीं, हो सकता होकि लोकल न्यूज़ चैनलों पर चल रही हो।

आपको कुछ खबर है क्या??

(आप लोगों की जानकारी के लिये - मैं फ़िलहाल पुणे में रहता हूँ)

Friday, July 25, 2008

बैंगलुरु में विस्फोट के क्या मायने हैं?

सुनने में आ रहा है कि आज बैंगलुरु में कुछ बम धमाके हुये।

कुछ प्रसिद्ध सॉफ़्टवेअर कंपनीज़ को भी निशाना बनाया गया। मुझे तो ऐसा लगता है कि यह और कुछ नहीं "जीत" की खुशी में कुछ आतिशबाजियाँ की गई हैं। आखिर हो भी क्यों ना, लोकतंत्र जब जब हारता है, "उन" लोगों की जीत ही तो होती है।

अच्छा है, कुछ समय बाद जब देश में सिर्फ़ जब संसद और उसे चलाने वाले ही बचेंगे तो ही शायद यह सब बचेगा।
अरे भई, जब सब पढे लिखे, साधारण लोग अपने और अपने परिवार की सलामती के लिये किसी दूसरे मुल्क में विस्थापित हो जायेंगे तो वही लोग बचेंगे ना जिन्हें यही सब करने में अपना हित दिखता हो।

आम आदमी आखिर बेचारा जाये कहाँ??

Tuesday, July 22, 2008

क्या यही है - अनक्लियर-सी, न्युक्लियर डील?

अभी अभी एक फ़ॉर्वर्ड इमेल आया।

इसको हिन्दी में ट्रांसलेट करने का तो समय नहीं मिला, सो ऐसे-कि-ऐसे ही चेपे दे रहे हैं।
आप पढिये, और बताईये कि जो कुछ लिखा है वैसा ही हो रहा है क्या? और जो हो रहा है वह ठीक हो रहा है या फ़िर दिल्ली वालों के लिये "मैं" से बढकर और कुछ नहीं है?

मैं ज्ञानीजनों से विनती करता हूँ कि इस संदर्भ में हमारे भी ज्ञानचक्षु खोले जायें।

*******************************
There are lot of talks about 1 2 3 Agreement between India & USA and it almost led to the topple of Central Government. In this mail I am trying to explain the commercial & technical aspects relating to this Agreement which I have read and sharing with you.

What is 123 Agreement?


This is called 123 Agreement because this comes under USA's Atomic Power Act Section 123.
Let's see how India's (Indians?) Sovereignty & Independence are pledged...


(1) After this Agreement USA will supply all fuel, machinery / equipment & technology to India for producing Nuclear Power.


(2) All these days from about 22 Nuclear Power Plants, India is producing power as well as Atom. It's a high security / secret that from where which is produced, how much is produced, where it is supplied, what research is being done with that, etc. to anybody. But if we sign this Agreement, we have to disclose these secrets and also agree to 14 of our Nuclear Power Plants to be under the scanner of International Atomic Power Organization.


(3) The fuel utilised to produce Atomic Power can be recycled for reuse and this plant will be under direct supervision of IAPO.


If India does nuclear test, this agreement gets cancelled. But:-


(1) USA will take back all the machinery / equipments / technology supplied to India thus far.


(2) Those 14 plants will continue to be under scanner irrespective of the status of the agreement.


On the other hand, if any of the commitments given by USA is breached by them, then there is no clause for cancelling this agreement.


The agreement is apparently like this...USA can either hug India or slap India. India will not ask why are we hugged or why are we slapped. On the other hand, India cannot hug or slap USA for breach of agreement.


This is only capsule so that easy to read and digest.


Subject: India Pledged.... Part 2


Requirement of Power


The most important requirement for India's Economic Growth in the coming years will be the power & infrastructure. The argument put forth favoring the 123 Agreement says that we need Nuclear Power Production to be increased to meet the demand.


Power Production in India


Presently following are the figures:


Thermal Power 66%


Hydel Power 26%


Solar & Wind Power 5% - Presently Rs.600 Crores are spent for producing this power.


Nuclear Power 3% - If this is to be increased to 6%, it requires additional Rs.50,000 Crores.


Naturally it will be wise to increase other 3 modes of power production rather than the expensive & dangerous Nuclear Power. Isn't??


URANIUM


We used to import Uranium from various other countries. After the Pokran Test, we are not getting it. To augment the supply, we need to sign the 123 Agreement to get Uranium from USA. But we will have to declare to USA from which power plant India takes raw material for producing Atom Bomb. Why should we disclose our internal secrets to those rascals? Will any one allow an outsider to continuously monitor what's happening in your Hall & Kitchen of your house? Other study reveals that Uranium is available in India aplenty. Only hurdle is the acquisition of land. To produce Atomic Power & Bomb in the next 40 years, the requirement of Uranium is 25,000 MT whereas the availability is 78,000 MT across India.


PLUTONIUM


Presently 35% of Plutonium is used to produce Atomic Bombs. After signing the Agreement, we will be allowed to use only 10%. Who are those rascals to restrict the usage of our natural resource ? That is though you are capable of cooking & eating 10 idlis as your breakfast, you are allowed only 3 idlis henceforth. How can it be? Why should we accept this?


THORIUM


As told by Dr. APJ, we have abundant Thorium. In fact we are the 2nd largest producer of Thorium next only to Australia. India has to explore this further for producing power. For your information, in
South India - particularly around Kanyakumari, the availability of Thorium is abundant.

INDIA-IRAN-CHINA


USA does not like the amicable relationship between India-Iran and also
India-China. If India-China relationship gets stronger, then both these can rule the Eastern Part of the Globe which USA wants to break as per their divide & rule.

By signing this agreement, USA wants India to depend on it for producing power which is going to be a crucial factor in future. There is a talk of bringing Natural Gas from Iran to India with a big pipeline project.
USA doesn't like this proposal.

Atomic Power Technology


Whether power is produced or Bomb is produced, using Atomic power without spoiling the infrastructure and without allowing the radiation is always under threat. Moreover preserving the wastes coming out of Atomic Power Plants is expensive & unsafe.


There was an accident in Three Miles Island in USA. To close this plant nearly USD 200 Crores spent with tons & tons of concrete but yet to be fully closed.


In another accident at Soviet Union's Serbia Plant, even the next generation child are affected due to the radiation.


It will be very very expensive to defuse & close down an Atomic Power Plant than its construction cost.


France


France has got 56 Nuclear Power stations producing 73% of the country's
total power requirement. They are catching up the problem of eliminating the wastes / emissions from out of those plants at the same time increase the power production capacity. Government of France is now thinking how to reduce the power consumption in the country.

Conclusion


In view of the above danger, rather than signing the agreement and pledging India to USA, it will be prudent to increase the Solar & Wind Energy and more importantly Hyder Power Production can be increased by linking all rivers across India and by constructing DAMS. (Ofcourse Dam construction projects can be given to L&T's B&F Sector:-)


The whole process of this Agreement started in the year 2005 when Manmohan visited USA. In a span of just 2 years a major decision of signing this agreement has taken place with political motive. On the contrary, neither this Government nor any other earlier Central Government could not amend the Constitution thereby nationalise the rivers across the country thereby effectively utilise the water resources for both Agriculture purpose and producing Hydel Power. What an irony?


Whenever someone is helping the needy, you can't expect the TERMS AND CONDITIONS BETWEEN THE needy and the helper to be EQUAL??? BUT


(1) the helper's ulterior motive should be seen with broad eye because he is capable of digging a grave behind you, and,


(2) better to be self-sufficient and explore new avenues with available resources.


INDIA-CHINA-USA


India is very rich in Culture; follow Religions, Value Ethics, Level of
Education is Very Good.

China is also rich in Culture, follow Religion, better disciplined.

USA does not have Culture, does not have Ethics, only want power over
others. Particularly wants a firm footing in South Asia. Remember the introduction EURO by European Countries and it is stronger than Dollar?
So their "DAL" cannot be boiled at "EUROPE". They are trying in India as already Pakistan is in their clutches.

*******************************

Friday, July 11, 2008

इंदौर में आपातकाल, फ़्लैग-मार्च (होने वाला है)

बंधुओं,

मैं कुछ दिनों की छुट्टियों में अपने "गाँव" जा रहा हूँ।
बहुत दिनों से पढ रहा हूँ कि दंगे हो रहे हैं, फ़लाने हो रहे हैं ढिकाने हो रहे हैं, आखिर मैं भी तो देखुँ कि क्या हो रहा है?

तो रविवार से इंदौर में फ़्लैग-मार्च शुरु!!
:)

(मिलते हैं आप लोगों से, वहीं पर!!)

Monday, July 07, 2008

कुवाँरियों के हित में जारी

यह बातचीत है दो सहेलियों की. पहली जिसको कुछ शादी के लिये रिश्ते आये हैं और दूसरी जो अच्छे रिश्ते छाँटने में पहली की मदद करती है।
अपनी सहुलियत के लिए हम इन सहेलियों के नाम रख देते हैं।
जिसको रिश्ते आएं हैं - नित्या, और इसकी सहेली - विद्या।

विद्या: hey नित्या डियर, क्या बात हो गई जो मुझे इतना urgent में फ़ोन करके बुला लिया?
नित्या: आओ विद्या. तुम्हे याद है कुछ समय पहले मेरे parents ने computer से मेरी कुँडली बनवाई थी? मेरे लिए एक अच्छा सा लड़का ढुँढने के लिए?

विद्या: हाँ हाँ, याद है ना। फ़िर तुमने दो-चार मेट्रिमॉनी websites में register भी तो किया था. क्यों कुछ ढँग के लड़के आए हैं क्या?
नित्या: हाँ आए हैं ना. इतने सारे आए हैं कि तुम्हे क्या बताऊँ. पर उनमे से ५-६ ही हैं जिनपर विचार किया जा सकता है।

विद्या: अच्छा। तो फ़िर डियर, confusion क्या है?
नित्या: अरे! जो ५-६ लड़के Mom-Dad ने select किए हैं ना, वो सब-के-सब Software Engg. हैं। ऐसा लगता है कि यह Software Engg. आजकल दूसरी field की लड़कियाँ चाहते हैं शादी के लिए।

विद्या: अच्छा?
नित्या: हाँ, और चुँकि तुम भी एक Software Engg. हो, तुम सही लड़का चुनने में मेरी मदद कर सकती हो। है ना??
विद्या: हाँ, हाँ, जरुर, क्यों नहीं। तुम एक एक करके उनके बारे में बताओ.

नित्या: यह लो पहला। यह एक मैनेजर है।
विद्या: मैनेजर? ओह! फ़िर तो यह हमेशा यही जताता रहेगा कि यही सबसे ज्यादा व्यस्त है, पर असल में खुद कुछ नहीं करेगा। यह तुमको सिर्फ़ एक किलो चावल देकर सारे के सारे गाँव के लिये खाना बनाने के लिए कहेगा। यह तुमको मटन दे कर "चिली चिकन" बनाने को कह सकता है। और अगर तुम कहोगी भी कि तुम नहीं बना सकती, वो नहीं मानेगा। वो तुमसे खुब मेहनत करवाएगा। और तो और वो तुमको nigh shift allowance भी देने का वादा करेगा, पर देगा कभी नहीं। अगर तुम साफ़ मना करोगी कि दिन रात मेहनत कर के भी मटन से "चिली चिकन" नहीं बन सकता तो भी वो नहीं मानेगा, और तुमको हर तरफ़ से यह मानने पर मजबुर करेगा कि वो ही सही है।

नित्या: बाप रे!! इतना खतरनाक? इससे तो बच कर ही रहना पडेगा। चलो यह देखो, यह दूसरा एक Test Engg. है।
विद्या: अरे! यह तो और भी खतरनाक है। तुम चाहे जो भी करो, जैसे भी करो, यह बिना भूले, बिना गलती के तुम्हारे काम में "गल्तियाँ" ही ढुँढेगा। अगर तुम इसे १० अलग अलग dishes भी बना कर खिलाओगी तो भी यह उनमें से यह तुरंत बता सकता हि कि किसमें नमक कम पड़ा है। अगर तुम इसे कहोगी कि -कम से कम इतना ही कह दो कि खाना अच्छा बना है - तो यह कहेगा कि - अच्छा बनाना तो तुम्हारी duty ही है। यह हर बात में सिर्फ़ और सिर्फ़ Testing ही करेगा।

नित्या: इसको भी reject करो। अगला एक Performance Test Engg.
विद्या: यह भी एक नमुना ही है। अगर कभी सारा खाना अच्छा भी बनी ना, तो भी यह कहेगा कि इतना time क्यों लगा? अगर तुम coffee बनाने में 10 मिनट लगाओगी तो यह कहेगा कि 10 मिनट क्यों लगे? यह काम तो 5 मिनट में भी हो सकता था। भले ही तुम कहो कि तुमने instant coffee नहीं filter coffee बनाई है, तो भी यह नहीं मानेगा। यह तुम्हारे किए हुए सारे कामों के बारे में ऎसा ही कहेगा. अगर तुम शादी के बाद भी "make-up" करना चाहती हो तो इससे शादी करने से पहले 100 बार सोच लो।

नित्या: अरे यार! तो क्या तुम कहती हो कि software engg. से शादी करना ही नहीं चाहिये?
विद्या: ऐसा किसने कहा? इनमें एक प्रकार और होता है -जो शादी करने के लिए बिल्कुल फ़िट होता है।

नित्या: ऐसा? तो फ़िर बताओ ना, वो कौन सा प्रकार होता है?
विद्या: उन्हें Developers कहा जाता है।

नित्या: अरे वाह! तो फ़िर तुम इन Developers के बारे में कुछ बताओ ना!!
विद्या: यह तो सबसे अच्छे टाईप के लोग होते हैं। यह सारा काम खुद करते हैं। खुद का काम तो करते ही हैं, साथ में दूसरों का काम भी कर लेते हैं - वो भी बिना किसी शिकायत के। इन्हे बस जोश दिलाते रहना पड़ता है। इनके साथ बस एक ही problem होती है - इन्हें कुछ भी कहो, यह हमेशा कहेंगे कि इन्हें सब पता है। वैसे यहाँ तक भी ठीक है। तुम इन्हें चाहे जितना काम दे सकते हो, यहाँ तक कि चाहे जितना मार सकते हो, बस एक शर्त है, इन्हें बार बार यह सुनना होता है -"अरे वाह! तुम कितने अच्छे हो, कितना अच्छा काम करते हो.."

नित्या: Great! यह तो बहुत अच्छे "पति" बन सकते हैं। मुझे लगता है कि मैं ऐसे ही किसी Developer के साथ ही खुश रह पाउंगी। चलो मैं तो चली - किसी Developer को ढुँढने। Many Thanks विद्या, तुमने काफ़ी अच्छी सलाह दी। Thanks a ton!! Bye!!

-------
सूचना: उपरोक्त बातचीत दो काल्पनिक व्यक्तियों के बीच, किन्तु सत्य तथ्यों पर आधारित, है। अगर आपका नाम उपर कहीं आया है तो इसे सिर्फ़ एक इत्तेफ़ाक ही समझें।
उपसूचना: उपरोक्त तथ्य are subject to market risk, और बाकी जानकारियाँ check करने के बाद ही "पति" select करें।

Friday, July 04, 2008

मैं चाहता हूँ

मैं चाहता हूँ, फ़िर से...

- ढेर सारी कॉमिक्स पढना...
- दोस्तों के साथ खेलना...
- बारीश में भीगना...
- कागज़ की नाव बनाकर बहते हुये पानी में तैराना...
- सायकल पर स्टंट्स करना...
- सायकल खोल-खाल कर फ़िर से कसना...
- खुब खुब फ़ुटबाल खेलना...
- किसी पहाड़ पर चढना...
- खुब सारा तैरना...
- रेत में घरोंदे बनाना...
- पैराशुट बना कर उडाना...
- चित्रकारी करना...
- मिट्टी से मुर्तियाँ बनाना...
- गत्ते से घर बनाना...
- तार-मोटर वगैरह जोड कर सर्किट-मॉडल्स बनाना...
- दशहरे के रावण का पुतला बनाना...
- एल्युमिनियम के तार को मोड़ कर मॉडल्स बनाना...
- गुलेल बनाना...
- खिडकियों को ढँक कर कमरे में प्रोजेक्टर से फ़िल्म चलाना...
- धनुष-बाण बना कर चलाना...
या फ़िर कभी "कुछ भी" ना करना...

आप क्या चाहते हैं?