मेंरे ब्लागस्पाट के अकाउंट पर लगता है किसी ने जादू टोना किया है.
लागिन होता है, सेटिंग्स वाले सारे पन्ने खुलते एवं चलते हैं, बस्स वो पोस्ट करने वाला पन्ना ही नहीं खुलता.
कहीं ऐसा तो नहीं कि मैं कुछ ज्यादा ही लिख बैठा हूँ?
अरे नहीं यार, झुठ नहीं बोल रहा.
क्या कहा? ये पोस्ट कहाँ से किया?
अरे यार, ब्लागस्पाट में एक Email वाली सेटिंग है, जहाँ ब्लागस्पाट आपको एक सुविधा देता है जिससे आप एक विशेष email पर अपना पोस्ट प्रेषित कर सकते हैं, और वह email आपके ब्लाग पर पोस्ट हो जाता है. याने "हींग लगे ना फ़िटकरी, और रंग भी चोखा आये".
है ना सही!!?!!
तो मैं आजकल Gmail से ही पोस्ट कर रहा हूँ इसके rich text editor की सहायता से.
हाँ मैं, पोस्ट करने के बाद उसे संपादित (एडिट) नहीं कर पा रहा हूँ. क्योंकि संपादन हेतु तो ब्लागस्पाट में ही लागिन करना होगा.
तो जब तक ये दुविधा दुर नहीं होती तब तक :-
"बुरी नजर वाले, तेरे बच्चे जियें, और बडे होकर तेरा ही खून पीयें"
1 comment:
अब अगर इमेल से ही करना है तो बहुत सारे तरीके मौजूद है,आफ़लाइन लिखो, हर झट से एक ही बार मे पोस्ट हो जाएगा। वैसे फ़्लॉक ट्राई करके देखो।
Post a Comment