अभी हाल ही में टाटा नेनो देख कर आया। यह कार तस्वीरों में जितनी छोटी दिखती है, दरअसल उतनी छोटी है नहीं। चार लोगों को तो आराम से समा लेने वाली कार लगी मुझे। बैठने के बाद भी सर के उपर काफ़ी जगह बचती है (मैं ५'१०'' हूँ)।
बाकी कारों की तुलना में इसकी अंदरुनी सजावट उतनी स्टैण्डर्ड, खर्चीली नहीं दिखी - ऐसा मुझे लगा। सीटें काफ़ी सामान्य सी दिखी।
टेस्ट ड्राईव तो नहीं दी गई, सो चलाने में कैसी रह्गी इसमें संशय रहेगा।
पेट्रोल क्षमता सिर्फ़ १५ लिटर की है।
इसमें इंजन पीछे की तरफ़ लगा है, जो कि जानकारों की माने तो, काफ़ी अच्छा है - गाड़ी की स्थिरता, संतुलन और शक्ति के हिसाब से।
एक बात जो मुझे अजीब लगी कि आगे और पीछे के पहिये अलग अलग माप के हैं, और जो अतिरिक्त पहिया (stepni) दी गई है वह आगे के पहिये के माप का है। मुझे पता नहीं कि बाकी कारों में भी ऐसा ही होता है या नहीं।
यह तो रहे टाटा नेनो के बारे में मेरे विचार।
नेनो आपने देखी है क्या?
आपको कैसी लगी?
क्या किसी ने चला कर देखी है?
अपने अनुभव जरुर बताईए।
Wednesday, April 22, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
नैनो के बारे में कुछ जानकारियाँ मिली। अभी हम मारूती 800 रखते हैं और निकट भविष्य में बदलने का कोई इरादा नहीं है।
Post a Comment